INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तंत्र विद्या के नाम पर आम-जन को पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

तंत्र विद्या के नाम पर आम-जन को पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

 

निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस ने आम-जन को तंत्र विद्या से पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपियों को खतौली तिराहे से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 1 लाख 30 हजार रूपये तथा ठगी की घटना में प्रयुक्त 01 स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की गयी हैं। गिरफ्तार आरोपियो में जनपद शामली थाना क्षेत्र थानाभवन का इन्द्रपाल पुत्र चोहल सिंह, जनपद मेरठ के सतवीर पुत्र प्रकाश व युसुफ पुत्र अय्यूब, जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र नई मंडी का पुष्पेन्द्र पुत्र नकली व इन्तजार पुत्र अली हसन शामिल हैं। इस गिरोह के सदस्य सीधे सादे लोगों को बहला-फुसलाकर उनके रुपये दोगुना कराने के लिए इन्तजार के पास लाते हैं तथा गिरोह के ही तीन सदस्य बाद में पुलिस की वर्दी में मौके पर आकर उन्हे पकड़ने का झूठा नाटक करते थे, जिससे रुपये देने वाला व्यक्ति डर की वजह से मौके से भाग जाता है। बाद में ये सभी ठग इन रुपयों को आपस में बराबर बांट लेते थे।