दिल्ली के पालम इलाके से लापता तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरचरण सिंह की आखिरी लोकेशन डाबड़ी इलाके में मिली है। इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा है। अब तक की जांच में गुरचरण सिंह की शादी होने और आर्थिक तंगी की बात भी सामने आई है। पुलिस की कई टीमें सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल फोन लोकेशन के आधार उनकी तलाश में जुटी हैं।