उ प्र कुशीनगर ब्लॉक बिशुनपूरा में जंगल अमवा (खिड़कियां) में ताजिया के उपलक्ष्य में शाम रात तक शहीदे आजम अखाड़ा के तरफ से खेल कूद का आयोजन किया गया
यूनुस अंसारी/ कुशीनगर ग्राम अमवा जंगल वार्ड नंबर 3 में ताजिया के अवसर पर खेल कूद का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि यूनुस अंसारी, हुसैन अंसारी, शुकुरूलाह अंसारी, औरंगजेब अली, अफताब आलम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और ताजिया निकालने में शांति पूर्ण रूप से अहम भूमिका निभाई। इन सभी लोगों ने बड़े शांति पूर्वक तकिये का जुलूस निकलवाया।