*टेलवा बाजार में महराज अहिवरण की जयंती पूरे धूमधाम से मनाई गई*
बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड के टेलवा बाजार में बरनवाल समाज के द्वारा महाराज अहिवरण की जयंती पूरे धूमधाम से मनाई गई। आज पूरे भारत में महराज अहिवरण की जयंती मनाई जाती हैं।जिसमें पूरे बरनवाल समाज की महिला,पुरुष , बच्चें ने पूरे उत्साह से मनाई। इस कार्यक्रम में सुबह शोभायात्रा निकला गया। फिर छोटे छोटे बच्चों ने मंच पर नाटक और रिकॉर्डिंग डांस कर के इस कार्यक्रम को और शानदार बना दिया। शाम में भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिस में जाने माने गायक और गायिका ने सबों को झूमा दिया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के ओंकार बरनवाल, जमुई बरनवाल सभा के अध्यक्ष महेंद्र बरनवाल, पश्चिम बंगाल के बरनवाल सभा के ललिता बरनवाल, एबीवीपी बिहार के अध्यक्ष सूरज बरनवाल रहें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बरनवाल समाज के
घनश्याम बरनवाल, आशीष बरनवाल, प्रवेश कुमार विक्की, नवीन कुमार, अजय कुमार, कृष्णंदन बरनवाल, अमित कुमार, राकेश कुमार (रिशु), ओंकार कुमार रोनू, रंजन बरनवाल भीम , गौतम कुमार, पुरषोत्तम कुमार,आलोक कुमार, एवम सभी बरनवाल समाज की और से योगदान दिया।