तलोद के महियल में वन कवच योजना के अंतर्गत वन विभाग द्वारा दस हजार पेड़ लगाए गए
साबरकाठा तलोड तालुका के महियल गाँव में, सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा एक हेक्टेयर भूमि पर गुजरात सरकार की वन कवच योजना का क्रियान्वयन किया गया, जिसमें जाल हटाकर विभिन्न प्रकार की 80 प्रजातियों के 10,000 पेड़ लगाए गए। यह कार्य एम.डी. धवल गढ़वी साहब, एन.वी.एस. सामाजिक वानिकी विभाग, साबरकांठा के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में किया गया। तलोड के क्षेत्रीय वन अधिकारी एम आर मालम, वनपाल कप्तान सिंह झाला और कर्मचारी वन कवच के पेड़ों की देखभाल कर रहे हैं।
जीतुभा राठौड़, तलोद साबरकाठा