INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

ठगी चिटफंड कंपनियों का पैसा निकालने के लिए निवेशक और एजेंट एकजुट हो जाएं तो मिल सकता है पैसा वापिस

ठगी चिटफंड कंपनियों का पैसा निकालने के लिए निवेशक और एजेंट एकजुट हो जाएं तो मिल सकता है पैसा वापिस |



आज दिन बुधवार को दिल्ली क्राइम नेशनल NGO के कार्यकर्ताओं से मिले कंपनियों में फंसे हुए निर्देशक और एजेंटों ने अपनी बात रखी उन्होंने कहा की पिछले कई साल पहले बहुत सारी कंपनियां जिसमें समृद्ध जीवन मल्टीस्टेट मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी , पीएसी एवं , सहारा इंडिया परिवार , एग्रीकल्चर , गोल्डन फॉरेस्ट , साईं प्रकाश , बाइक बोट बहुत सारी कंपनियों के निर्देशक एजेंट एकजुटता दिखाकर सभी का पैसा मिले इसके लिए एक बैठक का आयोजन किया गया |



भारत सरकार द्वारा अनुसूचित अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 के अनुपालन को सुनिश्चित किए जाने के साथ ही शासन-प्रशासन एक्ट 2019 के अंतर्गत नियुक्त अधिकारी ठगी के पीड़ितों का भुगतान आरंभ करें और इसके लिए अलग से एक खिड़की खोले ताकि जहां पर सभी निर्देशक अपना भुगतान के लिए दस्तावेज जमा कर सकें |



सभी जमा कर्ताओं और एजेंटों ने डीएम कार्यालय पर ज्ञापन देने और धरना देने की तैयारी शुरू कर दी है , उन्होंने मांग की कि डीएम कार्यालय में एक्ट 2019 के आवेदन लेने के लिए अलग से विशेष खिड़की खोली जाए जिसमें सभी जमा करता अपने अपने भुगतान के लिए अपने कागज पूरे करा कर उन्हें वहां जमा करा सके इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है बहुत जल्दी डीएम कार्यालय पर सभी ज्ञापन और धरना देंगे जिस में मुख्य रूप से उपस्थित रहे मोहन, धर्मवीर सिंह, चौ सुरेंद्र सिंह, कोमल सैनी, मुकेश कुमार, अब्दुल कयूम अब्बासी , महेश प्रजापति ,रविशंकर सैनी, प्रवेश सैनी, आदि जमा करता है एजेंट उपस्थित रहे |

रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी