थाना अध्यक्ष घुघली नीरज राय ने झंडारोहण किया |
महाराजगंज उत्तर प्रदेश। 26/1/23। महाराजगंज जनपद के अंतर्गत थाना घुघली में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज राय के द्वारा थाना कार्यालय पर तिरंगा झंडारोहण किया गया तत्पश्चात झंडे को सलामी दी और राष्टगान गाया गया और भारत माता कि जय अमर शहीदों की जय का नारा लगाए गए भारत देश इस समय 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है जिसके उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत के कार्यालयों संस्थानों में झंडारोहण का कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान जनपद महाराजगंज के थाना घुघली में थाना अध्यक्ष नीरज राय की अध्यक्षता में झंडारोहण किया गया और मिठाइयां बांटी गई थाना अध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि 26जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था जिसके उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता हैं थाना अध्यक्ष घुघली नीरज राय व समस्त पुलिस स्टाफ को एकता की सपथ दिलाई गई। इस झंडारोहण के दौरान घुघली चौकी प्रभारी अंकित सिंह सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। महाराजगंज जनपद से दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर ए कलाम |