INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

थाना भोपा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 05 दबोचे

थाना भोपा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 05 दबोचे।

 

आरोपियों के कब्जे से चोरी व लूटे गये सोने व चांदी के आभूषण, 17,300 रूपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद।

 

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना भोपा क्षेत्र के अंतर्गत कल रात बरूकी रोड पर स्कूल के पास पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड हों गई थी जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करते हुए 03 शातिर को पुलिस की गोली का मजा चखाकर घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिए तथा 02 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये थे, जिन्हें भी कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकार नकबजनी व लूट की 04 घटनाओं का सफल खुलासा किया गया। गिरफ्तार शातिरों के कब्जे से चोरी व लूटी गये सोने व चांदी के आभूषण, 17,300 रूपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद भी किए गए है। आरोपियों में टीटू उर्फ कूडा निवासी फिरोजपुर थाना क्षेत्र भोपा, अक्षय पुत्र जीता उर्फ जीत सिंह निवासी योगेन्द्र नगर थाना क्षेत्र भोपा, रोहित पुत्र सन्नी निवासी योगेन्द्र नगर थाना क्षेत्र भोपा, अनित पुत्र राकेश निवासी फिरोजपुर थाना क्षेत्र भोपा, बुन्दू पुत्र तिरमल निवासी योगेन्द्रनगर थाना क्षेत्र भोपा, शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमारे द्वारा भोपा, मुजफ्फरनगर मे कई स्थानो से नकबजनी की घटनाए कारित की गई है। जिसमें ग्राम बरूकी, रसूलपुर व फिरोजपुर में हमने चोरी, नकबजनी व लूट की घटना कारित की है। इसके अलावा भी हमारे द्वारा मेरठ, सहारनपुर, बागपत व हरिद्वार में चोरी व लूट की गयी है। साथ ही आगे बताया गया कि हम लोगो ने एक गिरोह बना रखा है। हम लोग चोरी करके अपना घर परिवार चलाते है। आज हम लोग चोरी/डकैती की योजना बना रहे थे कि आपने पकड लिया। हम लोग घटना करने से पहले अपने कपडे व जूते चप्पल उतारकर एक पोटली में रख लेते है जिन्हे एक व्यक्ति लेकर अलग बैठा जाता है केवल कच्चा/नेकर में रहते है और शरीर तेल लगा लेते है जिससे जाग होने पर जल्दी से पकड मे ना आए। अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।