INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

थाना फुगाना पुलिस ने चार शातिर चोर पकड़े, हरियाणा से चोरी की गई एक केंटर गाडी भी बरामद।

थाना फुगाना पुलिस ने चार शातिर चोर पकड़े, हरियाणा से चोरी की गई एक केंटर गाडी भी बरामद।

निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर। थाना फुगाना थाना प्रभारी सुदेश कुमार के नेतृत्व में थाना फुगाना पुलिस ने चार आरोपियों को फुगाना अडडे से गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक केंटर गाडी भी बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ में जानकारी मिली कि इन शातिर आरोपियों ने लगभग तीन - चार दिन पहले एक केंटर गाडी पानीपत, हरियाणा से चोरी की थी, जिसे ये आरोपी आज बेचने के लिए मेरठ की ओर जा रहे थे।



गिरफ्त में आए आरोपियों में जिला सुलखेत, नेपाल का निवासी श्रीराम पुत्र मानधोज खत्री जो की फिलहाल मुशादेवी ट्रांसपोर्ट सैक्टर 25 पानीपत, हरियाणा में रह रहा था और थाना कैराना, शामली के निवासी परवेज पुत्र शौकत, नूर मौहम्मद पुत्र शकील अहमद, आमिर पुत्र आरिफ शामिल है । आरोपियों की गिरफ़्तारी का यह सराहनीय कार्यथाना फुगाना से एस.आई. विजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल ज्ञानवीर सिंह, कॉन्स्टेबल ललित भाटी, लोकेंद्र सिंह व अलबेल भाटी द्वारा किया गया।