थाना खतौली पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य , हत्या का किया खुलासा। उधार के ₹25000 देने ना पड़े इसलिए कर दी हत्या
जनपद मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत क्षेत्रीधिकारी खतौली डॉ रवि शंकर थाना खतौली इंस्पेक्टर संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में आज थाना खतौली पुलिस द्वारा दो हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया , अवगत करा दें 10 मार्च को श्रीमती बबीता पत्नी सुभाष निवासी ग्राम शाहपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ने थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उनका पुत्र कुलदीप उर्फ दीपक घर से गया था जो वापस नहीं आया थाना खतौली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की गई तथा कुलदीप उर्फ दीपक की बरामदगी हेतु प्रयास किए जाने लगे , 12 मार्च को ग्राम शाहपुर के बहार एक बिटोडे में कुलदीप उफ दीपक का जली अवस्था में शव मिला जिसकी संनागत उनकी माता द्वारा की गई तभी से पुलिस जांच पड़ताल में लगी और आरोपियों की तलाश जारी रही आज 26 मार्च को थाना खतौली पुलिस द्वारा आरोपियों का सफल अनावरण किया गया जिसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया गुलाब पुत्र नेम सिंह निवासी साहपुर दूसरा अभिषेक पुत्र राजकुमार ग्राम बेलडा थाना भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार करके जेल भेजा पूछताछ में गुलाब सिंह ने बताया कि मेरी शादी 9 मार्च को हुई थी जिस कारण मृतक कुलदीप दीपक से ब्याज पर ₹25000 ले रखे थे मृतक कुलदीप बार-बार अपने पैसे ब्याज सहित मांगता था परंतु मेरी पास इतने पैसे नहीं हो पा रहे थे लगभग 15 दिन पहले भी आपस में कहासुनी हुई थी दोनों में जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज की गई थी मुझे अपनी बेइज्जती का बदला लेना था इसलिए शादी के अगले दिन बाद मैंने और अभिषेक के साथ मिलकर कुलदीप को मारने की योजना बनाई 9 मार्च को मेरी शादी थी 10 मार्च को मैंने कुलदीप को शादी की दावत देने के बहाने गांव के बाहर बुलाया और साथ में बैठकर बीयर पी नशा होने के कारण और अंधेरे का फायदा उठाकर मैंने और मेरे साथी अभिषेक ने कुलदीप के सर पर हाथोड़ा और पत्थर से वार किया तथा छोरे से कुलदीप की गर्दन दो तीन बार वार किया जिससे कुलदीप की मृत्यु हो गई उसके पश्चात हमने पास के ही खड़े बिटोड़े में कुलदीप के शव को छुपा दिया और अगले दिन रात्रि करीब 2:00 बजे हम दोनों ने सबूत मिटाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर बिटोडे में आग लगा दी थी , किसी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची आनन-फानन में जैसे आग को बुझाया गया तो बिटोडे में युवक का शव बरामद हुआ
आरोपियों के बरामदगी के साथ एक मोटरसाइकिल डीएल 01 एसटी 8697 , एक मोबाइल फोन , एक चाकू , एक हथोड़ा , एक पत्थर , मृतक कुलदीप का मोबाइल बरामद हुआ
हत्या का खुलासा करने वाली टीम को मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से थाना खतौली पुलिस टीम को ₹20000 का पुरस्कार दिया गया
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी