INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

थाना नई मण्डी पुलिस ने 20 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना नई मण्डी पुलिस ने 20 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

• प्रेस रिपोर्टर निखिल सैनी।मुज़फ्फरनगर। थाना प्रभारी नई मण्डी बिजन्द्र सिह रावत के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस टीम से, उप निरीक्षक जय सिह भाटी, हेड कॉन्स्टेबल सुशील, रोहित तेवतिया, कांस्टेबल मनेन्द्र व कुलदीप ने दिन बुधवार को एक शातिर किस्म के आरोपी को चन्दन चौहान की प्लाटिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी किदवई नगर, मुजफ्फरनगर का निवासी है जिसका नाम शहजाद पुत्र दिलशाद उर्फ सलीम है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शहजाद के कब्जे से एक तंमचा व एक कारतूस भी बरामद किया हैं। यह आरोपी थाना नई मण्डी पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा 20 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी के विरुद्ध थाना बुढाना, नई मण्डी व थाना कोतवाली नगर में पूर्व में भी 11 मुकदमे दर्ज है।