बिहार जिला पश्चिमी चंपारण प्रखण्ड बगहा के पतिलार में जनसंपर्क अधिकारी के लिए दिल्ली क्राइम NGO के तरफ से चौतरवा थाना प्रभारी के पास जमा कराने के लिए दिए गए पावर लेटर को बगहा जिला हेड पप्पू कुमार यादव ने सभी के लेटर जमा कराए
आर एन सिंह/ पतिलार मे दिल्ली क्राइम NATIONAL NGO मे जनसंपर्क अधिकारी पद मिले विजय यादव और अशोक राव को दिल्ली क्राइम National ngo के तरफ से पतिलार थाना प्रभारी के पास जमा कराने के लिये लेटर दिया गया था । बगहा के जिला हेड पप्पू कुमार यादव द्वारा इन लोगो को साथ ले जाकर लेटर जमा करा दिया । भ्रष्टाचार के खिलाफ जो सामाजिक कार्य करने में बाधाएं आएगी उस समय प्रशासन से मदद ले सकते हैं। चौतरवा थाना के प्रभारी सुरेश यादव ने इन लोगो को जरूरत पड़ने पर यथा संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
थाना प्रभारी के पास जमा करवाया गया रिपोर्टिंग के लिए लेटर
Genral
02/01/2023 03:41 AM 497

X
