INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्र्गत ग्राम रेंगाखार एवं घोर नक्सल प्रभावित ग्राम गोलरडीह में हमर बेटी हमर मान एवं चलित थाना का सफल कार्यक्रम

लोकेशन :साल्हेवारा

रिपोर्ट:- ओमकेश पांडेय

थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने लगातार चलाया अभियान



थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्र्गत ग्राम रेंगाखार एवं घोर नक्सल प्रभावित ग्राम गोलरडीह में हमर बेटी हमर मान एवं चलित थाना का सफल कार्यक्रम।

गुमशुदा को बरामद कर उनके बच्चो एवं परिवार से मिलाया। 



  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नेहा पाण्डे एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई श्री प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा दिनांक 04.01.2023 को ग्राम रेंगाखार एवं दिनांक 05.01.2023 को ग्राम गोलरडीह में चलित थाना लगाकर ग्रामीणो के समस्याओ का निराकरण किया गया एवं हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित बालक बालिकाओं तथा ग्रामीणो को ’’हमर बेटी हमर मान’’, ’’निजात अभियान’’, ’’अभिव्यक्ति एप’’ ’’पाक्सो एक्ट, गुड टच-बेड टच’’ के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया तथा ’’सायबर अपराध’’ संबंधी जानकारी दी गई एवं आज दिनांक 05.01.2023 को गुमशुदा श्रीमति जामबाई पति राजू साहू उम्र 24 साल साकिन नचनिया थाना साल्हेवारा जिला केसीजी0 जो दिनांक 22.11.2022 के दोपहर 01.00 बजे घर से बिना बताये कही चली गयी थी जिसे आज दिनांक 05.01.2022 को बरामद कर गुमशुदा को उनके परिवार एवं बच्चो मिलाकर सुर्पद किया गया।