भगीरथ सेना ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म को रिलीज करने की मांग उठाई
मुजफ्फरनगर। महात्मा ज्योतिबा फुले दंपति पर बनी हुई फिल्म "फुले" 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी, जो किन्हीं कारणों से रिलीज नहीं हो पाई और सरकार ने फिल्म पर रोक लगा दी।जिसके चलते सरकार के इस कदम से सैनी समाज में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है, इसी सिलसिले में भागीरथ सेना ने जिला अधिकारी कार्यालय पर जाकर फिल्म को रिलीज करने की मांग उठाई और महात्मा ज्योतिबा फुले दंपति को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग भी की है। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हुए भगीरथ सेना ने मांग की है कि महान समाज सुधारक के जीवन पर बनी फिल्म को तत्काल जारी व टैक्स फ्री सहित महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष को सम्मान देते हुए उनके जन्मोत्सव पर अवकाश व तत्काल भारत रत्न से शुसोभित किया जाये व देश में शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्र सरकार द्वारा दिये जाने वाले पुरुस्कार को भी माता सावित्रीबाई फुले व ज्योतिबा फुले दम्पति के नाम से देने पर तत्काल विचार हो। इस दौरान एड. मदनलाल सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोहन सैनी ह. प्रदेश अध्यक्ष, सागर सैनी जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता- निखिल सैनी