INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

लोधी रोड, जंगपुरा में ऑटो टैक्सी यूनियन का 9वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

लोधी रोड,जंगपुरा में ऑटो टैक्सी यूनियन का 9वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

आज लोधी रोड,जंगपुरा, दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन का 9वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों ऑटो एवं टैक्सी चालकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। समारोह के दौरान सभी चालकों को आई-कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यूनियन पदाधिकारियों ने ऑटो-टैक्सी चालकों के हितों, उनकी समस्याओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि यूनियन हमेशा चालकों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर महासचिव उपेन्द्र सिंह ने सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संदेश दिया।


रिपोर्टर: धीरेंद्र कुमार पांडेय