एडीएम प्रशासन ने प्रस्तावित परीक्षा के संबंध में 15 परीक्षा केंद्रों के कक्ष निरीक्षकों को दिया प्रशिक्षण।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा जो कि जनपद में दिनांक 6 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित परीक्षा के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 15 परीक्षा केंद्रों के कक्ष निरीक्षकों को जिला पंचायत सभागार में दिया गया प्रशिक्षण। प्रशिक्षण में आयोग के निर्देशानुसार सभी कक्ष निरीक्षकों को उनके दायित्व के विषय में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया, कि किस प्रकार से उन्हें अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर होलोग्राम देखकर ही बैठाना है और उसके पश्चात क्रम वाइज प्रश्नपत्रिका और ओएमआर उपलब्ध कराना है उस पर यह भी देखना है कि दोनों का सीरियल क्रमांक एक ही होना चाहिए और परीक्षा संपन्न होने के पश्चात अभ्यर्थियों से ओ एम आर के तीन प्रति में से दो प्रति लेनी है और नीले रंग की प्रति अभ्यर्थी को वापस देनी है प्रशिक्षण तीन बैच पर रहा प्रत्येक बैच पर पांच-पांच विद्यालयों के कक्ष निरीक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक निरीक्षक ने सभी कक्ष निरीक्षकों को सुचिता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

रिपोर्टर : निखिल सैनी।