भारतीय किसान यूनियन (रोहटा) द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा व गन्ने के भाव के संबंध में डीएम को दिया गया ज्ञापन
मेरठ। स्वास्थ्य, शिक्षा व गन्ने के भाव आज के समय में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र तो बने हुए हैं जिनमें अच्छे डॉक्टर ना होने के कारण इलाज नहीं हो पाता है। उनमें अच्छे डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए, शिक्षा को लेकर गरीब व मजदूर अपने बच्चों को अच्छे संस्थानों में अधिक फीस होने के कारण पढ़ा नहीं पाता है, स्वास्थ्य और शिक्षा एक प्राइवेट संस्था होने के कारण निजी व्यापार में देखने को मिलते हैं। जिसमें उनकी फीस गरीब, मजदूर, किसान नहीं कर पाते हैं जिस कारण शिक्षा ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है और ना ही इलाज सही हो पाता है किसान भी गन्ने के भाव को लेकर परेशान है। इन्हें मुद्दों को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (रोहटा) के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें अच्छी शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था, और गन्ने का न्यूनतम भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए आदि मांगो को डीएम के समक्ष पेश किया गया है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (रोहटा) के पदाधिकारी सिमरन, मनीष गोस्वामी, फरमान, आबिद, यामीन, जावेद मेवाती व मोहित कुमार मौजूद रहे।
न्यूज़ रिपोर्टर शाहिद हसन, मेरठ