थाना ब्रहमपुरी मेरठ पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का खुलासा
वादी श्री साहिल हांडा पुत्र स्व0 श्री धर्मपाल मल्होत्रा निवासी 137 आर. के. पुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ के द्वारा तहरीर दी गयी कि वादी का Campa Cold Drink Distributor का कार्य है तथा वादी के मकान के सामने ही गोदाम है प्रतिदिन रूपयो का लेन देन होता है तथा गोदाम में बने ऑफिस में एक तिजोरी रखी है, जिसमे वादी अपने रूपये रखता है तथा यही से व्यापार करता है । तिजोरी में रखे करीब 06 लाख रूपये अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 04/05.07.2025 की रात्रि गोदाम में घुसकर तिजोरी में रखी धनराशि चुरा ली है तथा कैमरे की DVR भी चुरा ले गये है के सम्बन्ध में थाना ब्रहमपुरी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया । घटना के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया। घटना के सफल खुलासे हेतु टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण व थाना ब्रहमपुरी मेरठ पुलिस द्वारा 24 घण्टे से भी कम समय में उक्त चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए अभियुक्त विक्की पुत्र शेखर कश्यप निवासी जैनपुर थाना लोहियानगर जनपद मेरठ मूल निवासी ग्राम सोहलदा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशादेही पर अभियुक्त के घर से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये 5,92,850 रूपये बरामद हुए ।
संवादाता: न्यूज़ रिपोर्टर शाहिद हसन