INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र खालापार एवं बुढ़ाना में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र खालापार एवं बुढ़ाना में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया

 जनपद मुजफ्फरनगर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 03.10.2025 को जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा महोदय द्वारा थानाक्षेत्र खालापार एवं बुढ़ाना के अन्तर्गत प्रमुख चौराहो बाजारों, संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल(मय दंगा नियंत्रण उपकरण) के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। महोदय द्वारा आमलोगों से वार्ता कर उन्हे बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत् निगरानी की जा रही है अतः सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ गलत अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि पुलिस प्रशासन से करें, किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनें तथा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह, उपजिलाधिकारी बुढ़ाना सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।


रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति।