INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तहसील जानसठ में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

तहसील जानसठ में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर लिया जाए तथा शिकायत के निस्तारण का फीडबैक भी लिया जाए।                    

मुजफ्फरनगर दिनांक 8सितम्बर 2025   जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा  की अध्यक्षता में तहसील जानसठ  के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  
संपूर्ण समाधान दिवस में राशन कार्ड, भूमि विवाद, नगर पालिका, नगर पंचायत राजस्व से संबंधित, श्रम विभाग से संबंधित ,पेंशन, विद्युत विभाग से संबंधित, सड़क   आदि संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।
 तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया तथा शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर फीडबैक लिए जाने के निर्देश दिए गए।  उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों  का संबंधित विभाग के अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण कराएं, यदि कोई ऐसी शिकायत है जिसका जिसका निस्तारण नहीं हो सकता है, उसके संबंध में शिकायतकर्ता को अवगत  कराया जाए।। उन्होंने निर्देश दिए संपूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर  गुणवत्तापूर्ण तथा संतोष जनक एवं समयांतर्गत निस्तारण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाने के निर्देश दिए।  उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मंडलायुक्त महोदय द्वारा सी श्रेणी वाली लंबित शिकायतों पर असंतोष  व्यक्त किया गया है। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए हैं एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जाता है, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 आइजीआरएस एवं संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त  का गुणवत्ता परक एवं समय अंतर्गत निस्तारण किया जाए । उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए आइजीआरएस की शिकायत कंप्यूटर पर अपलोड होने से पहले शिकायत को अच्छी तरह से पढ़ लें उसके बाद ही कंप्यूटर पर अपलोड कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए यदि किसी स्तर पर कोई शिकायत का निस्तारण में  लापरवाही बरती जाती है या पेंडिंग में होती है, तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना   बरती जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल  35 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर  02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्देशित किया कि पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से मौके पर पहुंच कर शिकायतकर्ता से शिकायत के सम्बन्ध में फीडबैक लें कि बह संतुष्ट है,और मौके का फोटो भी कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर  सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति।