मुजफ्फरनगर थाना तितावी पुलिस ने बारातियों पर हमला करने वालों को भेजा जेल
मुजफ्फरनगर की तितावी पुलिस ने कल सैदपुर गांव में बारात पर पत्थराव और मारपीट करने के प्रकरण में पांच महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपियों से लाठी डंडे और अन्य सामान भी मिला, कल सैदपुर गांव में बारात आई हुई थी , गांव के शरारती कुछ युवकों ने बारातियों पर पथराव व लाठी डंडों से हमला करना शुरू कर दिया , मुजफ्फरनगर तितावी थाना पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए भेजा जेल , एसपी देहात आदित्य बंसल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी