INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जिला महराज गंज में भारत खंड पकड़ी में नंबर वन रहा ताजिया

जिला महराज गंज में भारत खंड पकड़ी में नंबर वन रहा ताजिया

उत्तर प्रदेश के महराज गंज के भारत खंड पकड़ी में ताजिया मेले के दौरान ऐसा ताजिया का निर्माण किया गया कि ऐसा ताजिया पूरे प्रदेश में नहीं होगा। मेले में दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर राज हुसैन उस विशाल ताजिया का जायजा लेने व उसके बारे में जानकारी लेने पहुचे। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा विशाल ताजिया मैंने पहले कभी नहीं देखा था। उस ताजिया के निर्माण कराने वालों का कहना है कि इसके निर्माण में पूरे एक साल लग गए और लागत करीब 12 लाख के आसपास आया है। यहां पर मेला आयोजित भी किया गया है। इस ताजिया को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं और लोग श्रद्धा से चढावा भी खूब चढ़ा रहे हैं।