विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस आदेश जी के निवास स्थान पर धूमधाम से मनाया गया
आज दिनांक 23 अगस्त 2025 को विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस का कार्यक्रम भारतीय कॉलोनी आदेश जी के निवास स्थान पर आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ भगवान राम और भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सप्ताहिक मिलन प्रमुख तरुण कुमार जी के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य वक्ता जिला सह संपर्क प्रमुख संजय शर्मा जी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना 29 अगस्त 1964 में जन्माष्टमी के दिन हुई। इसके संस्थापकों में स्वामी चिन्मयानंद, एसएस आपटे, मास्टर तारा सिंह थे। पहली बार 21 मई 1964 में मुंबई के संदीपनी आश्रम में एक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन आरएसएस सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर ने बुलाई थी अखण्ड भारत महज सपना नहीं, श्रद्धा है, निष्ठा है. जिन आंखों ने भारत को भूमि से अधिक माता के रूप में देखा हो, जो स्वयं को इसका पुत्र मानता हो, जो प्रात: उठकर “समुद्रवसने देवी पर्वतस्तन मंडले, विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यम् पादस्पर्शं क्षमस्वमे. “कहकर उसकी रज को माथे से लगाता हो, वन्देमातरम् जिनका राष्ट्रघोष और राष्ट्रगान हो, ऐसे असंख्य अंत:करण मातृभूमि के विभाजन की वेदना को कैसे भूल सकते है 15 अगस्त को हमें आजादी मिली और वर्षों की परतंत्रता की रात समाप्त हो गयी. किन्तु स्वातंत्र्य के आनंद के साथ-साथ मातृभूमि के विभाजन का गहरा घाव भी सहन करना पड़ा. 1947 का विभाजन पहला और अन्तिम विभाजन नहीं है. भारत की सीमाओं का संकुचन उसके काफी पहले शुरू हो चुका था. सातवीं से नवीं शताब्दी तक लगभग ढाई सौ साल तक अकेले संघर्ष करके हिन्दू अफगानिस्तान इस्लाम के पेट में समा गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सह प्रचार प्रमुख सतीश कौशिक संयुक्त परचारक सत्येंद्र सैनी,आदेश कुमार , मुकेश सिद्वावान , सूरज सैनी ,सुलभ अग्रवाल विपिन सैनी , एवं अनेकों युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे कार्यकर्ताओं नें विश्व हिन्दू परिषद की सदस्यता ग्रहण करते हुए राष्ट्र एवं सनातन धर्म की रक्षा करने का संकल्प लिया!
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी