थाना खरखौदा पुलिस द्वारा चोरी की बुलट मोटर साइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार
जनपद मेरठ थाना खरखौदा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपीअर्जुन पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम कैली थाना खरखौदा मेरठ हापुड़ हाईवे के पास पांची पुल से ग्राम कैली की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की एक बुलट मोटर साईकिल नम्बर DL 8 SDC 8804 को बरामद किया गया आरोपी के साथ नीरज पुत्र जगवीर निवासी ग्राम गोयना थाना हापुड़ मौके से फरार हो गया आरोपी अर्जुन द्वारा अपने साथी नीरज के साथ मिलकर मोटर साईकिल को थाना मुखर्जी नगर क्षेत्र दिल्ली से चोरी की थी, जिसके सम्बन्ध में थाना मुखर्जी नगर पर मुकद्दमा पंजीकृत है गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना खरखौदा मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ,गिरफ्तार आरोपी का नाम पता अर्जुन पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम कैली थाना खरखौदा जनपद मेरठ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 रामसुभग यादव थाना खरखौदा, मेरठ उ0नि0 आशुतोष पोरवाल थाना खरखौदा, मेरठ*
रिपोर्टर शाहिद हसन