INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

थाना खरखौदा पुलिस द्वारा चोरी की बुलट मोटर साइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

थाना खरखौदा पुलिस द्वारा चोरी की बुलट मोटर साइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

जनपद मेरठ थाना खरखौदा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपीअर्जुन पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम कैली थाना खरखौदा मेरठ हापुड़ हाईवे के पास पांची पुल से ग्राम कैली की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की एक बुलट मोटर साईकिल नम्बर DL 8 SDC 8804 को बरामद किया गया आरोपी के साथ नीरज पुत्र जगवीर निवासी ग्राम गोयना थाना हापुड़ मौके से फरार हो गया आरोपी अर्जुन द्वारा अपने साथी  नीरज के साथ मिलकर मोटर साईकिल को थाना मुखर्जी नगर क्षेत्र दिल्ली से चोरी की थी, जिसके सम्बन्ध में थाना मुखर्जी नगर पर मुकद्दमा पंजीकृत है गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना खरखौदा मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ,गिरफ्तार आरोपी का नाम पता  अर्जुन पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम कैली थाना खरखौदा जनपद मेरठ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 रामसुभग यादव थाना खरखौदा, मेरठ  उ0नि0 आशुतोष पोरवाल थाना खरखौदा, मेरठ* 

रिपोर्टर शाहिद हसन