थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण की घटना करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जनपद मेरठ आरोपी सुहेल पुत्र इदरीश निवासी मकान नं01 बी 807 सैक्टर ,3 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ ने वादिया को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की घटना करने के सम्बन्ध में वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना लिसाडी गेट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया आज दिनांक 04.08.2025 को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुहैल को नूर नगर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया आरोपी को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
गिरफ्तार आरोपी का नाम सुहेल पुत्र इदरीश निवासी मकान नं0,1 बी 807 सैक्टर,3 माधवपुरम मेरठ
न्यूज रिपोर्टर शाहिद हसन