राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की मनायी गयी जयंती एवं राष्ट्र की एकता व अखण्डता की दिलाई गई शपथ
मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन्स मुज़फ्फरनगर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर, श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का लोकार्पण एवं माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर श्री सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में इन महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए समस्त पुलिसकर्मियों को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सदमार्ग के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा इस दौरान पुलिस विभाग के समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीगण जो निरन्तर विभाग में अपनी सेवाएं दे रहें है।उन्हें कम्बल वितरण कर सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति