INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर के बाईपास बिलासपुर कट अब से बंद

मुजफ्फरनगर के बाईपास बिलासपुर कट अब से बंद 
 

मुजफ्फरनगर लगातार बिलासपुर कट पर हो रहे सड़क हादसों का डीएम उमेश मिश्रा ने लिया संज्ञान  , दिये सख्त दिशा निर्देश  ,सुरक्षा समिति के अधिकारी पहुंचे मुजफ्फरनगर बायपास बिलासपुर कट पर
PWD एक्शन अनिल राणा व जेई डीके तोमर  ARTO व ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ किया मौका मुआयना
डीएम उमेश मिश्रा के आदेशों से बिलासपुर कट बंद , अभी कुछ दिन पहले ही रोड़ी से भरा हुआ ट्रक तार के खंभे से टकराकर बाइक सवार पति पत्नी के साथ हुआ था दर्दनाक हादसा , अभी हाल ही में एक और हरिद्वार की ओर से आ रहे ट्रक से हुआ हादसा जिसमें गन्ने का जूस बेच रहे व्यक्ति और वहां पर खड़े हुए कई व्यक्तियों को दर्दनाक हादसे में उनकी जान गई , हर रोज हो रही घटनाओं को देखते हुए कभी बाइक से तो कभी कार से तो कभी ट्रक से यहां पर आए दिन घटनाएं होती रहती हैं जब तक यहां पर फ्लाईओवर नहीं बन जाता तब तक
शहर में प्रवेश करने के लिए अब भोपा बायपास पुल या जानसठ बायपास पुल के नीचे से करना होगा प्रवेश

 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी