जनपद मेरठ में थाना सदर बाजार के अंतर्गत दो शातिर लुटेरे/चैन स्नैचर गिरफ्तार, कब्जे से छीनी गयी चेन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद
*आज दिनांक 22.08.2025 को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात द्वारा वादिया श्रीमती पुष्पा जोशी पत्नी ईश्वरी दत्त जोशी निवासी लोहरियासाल मल्ला निकट ब्लाक ऑफिस, मुखानी पो0 कटघरिया थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल (उत्तराखण्ड) के गले से सोने की चैन छीन ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार में जाकर मुकदमा पंजीकृत कराया
*वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महोदय जनपद मेरठ द्वारा दिशा निर्देश के कर्म मैं पुलिस अधिकारी एसपी सिटी क्षेत्राधिकार सीओ कैंट कुशल निर्देशन में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा उपरोक्त की घटना में तत्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी 1.हिमांशु पुत्र रामअवतार निवासी म0 न0 430/3 न्यू गोविन्दपुरी थाना कंकरखेडा उम्र करीब 26 वर्ष, 2. चीनू उर्फ यक्षेन्द्र पुत्र विशम्वर निवासी न्यू चौक मौहल्ला थाना कंकरखेडा उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से में छीनी गयी सोने की चैन बरामद हुई बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर आरोपियों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता
1.हिमांशु पुत्र रामाअवतार निवासी म0न0 430/3 न्यू गोविन्दपुरी थाना कंकरखेडा मेरठ ।
2.यक्षेन्द्र उर्फ चीनू पुत्र विशम्वर निवासी न्यू चौक मौहल्ला थाना कंकरखेडा मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः
1.छीनी गयी सोने की चेन ।
2.घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल टीवीएस राईडर बिना नम्वर प्लेट ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.प्रभारी निरीक्षक मुनेश कुमार शर्मा सदर बाजार मेरठ
2.उ0नि0 बलवीर सिंह
3.उ0नि0 सनी कुमार
4.उ0नि0 सचिन कुमार
5.उ0नि0 मनिराज
रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ
कैमरामैन सहयोगी ठाकुर जगदीश सिंह कुशवाहा