ट्रिनिटी स्कूल के बच्चों ने तलोद पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर त्यौहार मनाया
ट्रिनिटी स्कूल की रचनाबेन गांधी और अवनाबेन प्रजापति और ट्रिनिटी स्कूल के विद्यार्थियों ने तलोद पुलिस स्टेशन के पीएसआई आशीषभाई चौधरी और पुलिसकर्मियों, तलोद सिविल अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. जतिनभाई पटेल और उनकी टीम को रक्षा कवच बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
जीतुभा राठौड़ सा बरकाठा गुजरात