जनपद मेरठ क्षेत्र के थाना लिसाड़ी गेट के अंतर्गत वार्ड 81 आरा मशीन वाली गली का बहुत बुरा हाल
जनपद मेरठ क्षेत्र के थाना लिसाड़ी गेट के अंतर्गत वार्ड 81 आरा मशीन वाली गली का बहुत बुरा हाल यहां पर किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही यहां का सभासद के कानों मै सुई तक नहीं घूम रही, मोहल्ले निवासियों ने कई बार लिखित रूप से अवगत करवाया उसके बावजूद भी इस गंदगी को देखकर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही यहां के रहने वाले निवासियों को गंदगियो के करण भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है घर के अंदर काफी गंदगी का सामना करना पड़ रहा है आने जाने पर भी बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है कृपया हम मोहल्ले वासियों की आपसे मांग है जल्द से जल्द आरा मशीन वाली गली पर आकर अधिकारी लोग स्वयं निरीक्षण करें आपकी अति कृपा होगी ,
रिपोर्ट शाहिद हसन