INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जनपद मेरठ क्षेत्र के थाना लिसाड़ी गेट के अंतर्गत वार्ड 81 आरा मशीन वाली गली का बहुत बुरा हाल

जनपद मेरठ क्षेत्र के थाना लिसाड़ी गेट के अंतर्गत वार्ड 81 आरा मशीन वाली गली का बहुत बुरा हाल

जनपद मेरठ क्षेत्र के थाना लिसाड़ी गेट के अंतर्गत वार्ड 81 आरा मशीन वाली गली का बहुत बुरा हाल यहां पर किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही यहां का सभासद के कानों मै सुई तक नहीं घूम रही, मोहल्ले निवासियों ने कई बार लिखित रूप से अवगत करवाया उसके बावजूद भी इस गंदगी को देखकर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही यहां के रहने वाले निवासियों को  गंदगियो के करण  भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है घर के अंदर काफी गंदगी का सामना करना पड़ रहा है आने जाने पर भी बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है कृपया हम मोहल्ले वासियों की आपसे मांग है जल्द से जल्द आरा मशीन वाली गली पर आकर अधिकारी लोग स्वयं निरीक्षण करें आपकी अति कृपा होगी ,

रिपोर्ट शाहिद हसन