मुजफ्फरनगर चाट बाजार का विवाद हुआ खत्म
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले कई महीनो से चल रहे चाट बाजार को लेकर विवाद अब समाप्त हो चुका है , अब चाट बाजार साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा
नगरपालिका चाट बाजार के लिया टीन शेड बिजली पानी साफ सफाई व्यवस्था पुलिस सुरक्षा सौंदर्यकरण की व्यवस्था करेगी , डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और ईओ प्रज्ञा सिंह ने की जगह फाइनल कर दी है, चाट बाजार के व्यापारी भी इस जगह चाट बाजार लगाने पर हुए सहमत , साईं मंदिर के सामने चाट बाजार लगने से रौनक होगा रेलवे रोड
1 मई से लगेगा अब चाट बाजार मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व ईओ प्रज्ञा सिंह ने चाट बाजार के व्यापारियों को दिखाई जगह
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी