INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर चाट बाजार का विवाद हुआ खत्म

मुजफ्फरनगर चाट बाजार का विवाद हुआ खत्म

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले कई महीनो से चल रहे चाट बाजार को लेकर विवाद अब समाप्त हो चुका है , अब चाट बाजार साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा
नगरपालिका चाट बाजार के लिया टीन शेड बिजली पानी साफ सफाई व्यवस्था पुलिस सुरक्षा सौंदर्यकरण की व्यवस्था  करेगी , डीएम उमेश मिश्रा के  निर्देश पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और ईओ प्रज्ञा सिंह ने की जगह फाइनल कर दी है, चाट बाजार के व्यापारी भी इस जगह चाट बाजार लगाने पर हुए सहमत , साईं मंदिर के सामने चाट बाजार लगने से रौनक होगा रेलवे रोड
1 मई से लगेगा अब चाट बाजार  मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व ईओ प्रज्ञा सिंह ने चाट बाजार के व्यापारियों को दिखाई जगह


 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी