INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

नशे का सौदागर अब्दल कादिर की लगभग 10 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त।

नशे का सौदागर अब्दल कादिर की लगभग 10 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

मुजफ्फरनगर। "ऑपरेशन सवेरा" के तहत पुलिस द्वारा बीते दिनों आरोपी अब्दल कादिर को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से पुलिस ने करोड़ों की कीमत का स्मैक बरामद किया था। अब पुलिस द्वारा सक्षम प्राधिकारी SAFEM (FOP)A, 1976 &NDPS ACT 1985, NEW DELHI को रिपोर्ट भेजकर आरोपी अब्दल कादिर की अवैध रूप से अर्जित की गयी 05 अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण के आदेश पारित कराए गए है। अब जल्द ही आरोपी की मुजफ्फरनगर में 546.55 वर्ग मीटर का आवासीय भूखण्ड, एक आवासीय दोमंजिला मकान 307.50 वर्गमीटर का, कृषि भूमि 0.068 हेक्टेयर की, बागपत में 344.44वर्गमीटर का आवासीय भूखण्ड और सहारनपुर में 156.8 वर्गमीटर का दोमंजिला आवासीय मकान  जब्त कर लिया जाएगा। इसी के साथ एस एस पी मुजफ्फरनगर ने प्रेस नोट जारी कर नशे का व्यापार करने वालों को चेतावनी दी है कि अवैध सम्पत्ति जब्ती की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

रिपोर्टर निखिल सैनी,
दिल्ली क्राइम प्रेस, मुजफ्फरनगर