इलेक्ट्रिक टम टम से लगा रहता है आए दिन जाम, ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस
आज प्रतापगढ़ शहर में यातायात व्यवस्था की लापरवाही के चलते भारी जाम की स्थिति देखने को मिली। सबसे चिंताजनक दृश्य तब सामने आया जब एक एंबुलेंस जाम में फंस गई, जिससे मरीज की जान को खतरा पैदा हो गया। प्रतापगढ़ एसपी डॉ. अनिल कुमार लगातार यातायात व्यवस्था को सुधारने और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए सख्त निर्देश दे चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद हालात में सुधार नजर नहीं आ रहा है। शहर के मुख्य चौराहों और बाजार क्षेत्रों में आज बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक टम-टम सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े और चल रहे थे, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। यातायात पुलिस की मौजूदगी न के बराबर होने के कारण लोग नियमों की अनदेखी करते रहे और जाम बढ़ता चला गया। आम लोगों के साथ-साथ वाहन, आपातकालीन सेवाएं और व्यवसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हुईं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इलेक्ट्रिक टम-टम चालकों के लिए रूट और पार्किंग की स्पष्ट व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन ऐसी समस्या होती है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल सख्त कदम उठाए, ताकि एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं कभी भी जाम में न फंसें और शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सके।
पत्रकार सूरज सोनी
दिल्ली क्राइम प्रेस