INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

खेत में कीटनाशक दवाई छिड़कने गए किसान की मौत का गलत फायदा उठा रहा है परिवार - ग्रामवासी

खेत में कीटनाशक दवाई छिड़कने गए किसान की मौत का गलत फायदा उठा रहा है परिवार - ग्रामवासी

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र शाहपुर के ग्राम पलडा में किसान कृष्णपाल की खेत पर कीटनाशक दवाई छिड़कने के दौरान मौत होने की सूचना अप्रैल माह में प्राप्त हुई थी, जिस संबंध में पड़ोसियों द्वारा मीडिया में जानकारी देते हुए बताया गया कि हमे पूरा विश्वास है कि किसान कृष्णपाल की आकस्मिक मौत का नाजायज लाभ लेने के उद्देश्य से कृष्णपाल के परिवारजनों द्वारा मृतक के ही भाई इंदरपाल पर हत्या का आरोप लगाए गए है जो कि पूरी तरह निराधार है। ग्रामवासियों ने बताया कि परिवार में पहले से ही जमीन का लेकर विवाद चल रहा था, जिस कारण अब आकस्मिक मौत को हत्या की घटना बनाने का प्रयास करते हुए परिवार के ही लोग गलत फायदा उठा रहे है। ग्रामवासियों ने साथ ही बताया कि किसान दिल का मरीज था, जिसका इलाज मुजफ्फरनगर महावीर चौंक के निकट अस्पताल में चल रहा था, जिसे पहले भी तीन बार अटैक आ चुका था अटैक आने के कारण खेत में कार्य करते हुए ही उसकी मृत्यु हुई है। ग्रामवासियों ने मांग करते हुए कहा है कि नाजायज रूप से मृतक किसान के भाई इंदरपाल पर जो आरोप लगाया जा रहा उसमें किसी भी प्रकार की सच्चाई नहीं है, यदि नाजायज रूप से हत्या की घटना के फसाए जा रहे मामले में इंदरपाल पर कार्यवाही की जाती है तो ग्रामवासी पीड़ित इंदरपाल के लिए डी.एम. ऑफिस, एस.एस.पी. ऑफिस व थाने पर धरना भी देंगे और सच्चाई को सामने लाने में पूरा सहयोग करेंगे।