मंडला जिले मैं तीज का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
मंडला जिले मैं तीज का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया प्रतिवर्ष अनुसार ईश वर्ष सुहागिन एवं कुंवारी लड़कियों द्वारा तीज का निर्जला व्रत रखी गई कुंवारी लड़कियों ने अच्छा पति पाने के लिए एवं सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र के लिए एवं सुख समृद्धि के लिए शंकर भगवान से वरदान मांगे मोहल्ले के महिलाओं द्वारा रात्रि 12:00 बजे कथा श्रवण किये जिसमें यह बताया गया कि भगवान भोलेनाथ को पाने के लिए पार्वती घोर व्रत पूजा पाठ की अन्यथा विष्णु ने शादी के लिए प्रस्ताव भेज चुका था भगवान शंकर पार्वती की पूजा पाठ से खुश होकर आशीर्वाद दिया पूजा विधि में मौसमी फल फूल धूप दीप अगरबत्ती नारियल मेवा गुलाल चंदन कलश पंचामृत दूध दही घी एवं मंडप सजाकर विधि विधान से पूजा पाठ कर भगवान शिव जी का कथा श्रवण की गई 24 घंटे निर्जला उपवास रहकर सुबह होते ही पूजा सामग्री को नदी में बहा देते हैं फलाहार लेकर निर्जला व्रत को तोड़ती है

गोपाल प्रसाद यादव दिल्ली क्राइम प्रेस की रिपोर्ट