पूर्व विधायक ने उजेड़िया - तलोद डामर सडक निर्माण का निरीक्षण किया
साबरकाठा तलोद उजेडिया से तलोद, रामपुरा मार्ग नवीनीकरण कार्य शुरू होने के बाद पूर्व विधायक महेंद्रसिंह बरैया, भाजपा अध्यक्ष कनकसिंह झाला, यार्ड चेयरमैन संजय पटेल, भगवतसिंह झाला, मुकेश झाला, चीनूसिंह झाला ने सड़क निर्माण कार्य का दौरा किया और आवश्यक सुझाव दिए तथा ठेकेदारों से गुणवत्तापूर्ण एवं टिकाऊ कार्य करने का आग्रह किया।
जीतूभा राठोड की रिपोर्ट तलोद साबरकाठा