INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

प्रभु यीशु मसीह का पवित्र जन्मदिन धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया

प्रभु यीशु मसीह का पवित्र जन्मदिन धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया

चर्च की तरफ से चर्च सदस्यों चर्च के बच्चों को सम्मानित किया गया।
चर्च के प्रधान सुरजीत सिंह जी की पूरी फैमिली और चर्च टीम मेंबर।
सक्षम, आरुष, क्रिस्टी,
गगन ,परवीन,आशा,  निखिल,कुमकुम,और भी कई टीम

फरीदकोट पंजाब 25 दिसंबर को (न्यू लाइफ हीलिंग  चर्च) के मुख्य पादरी प्रदीप कुमार और उनकी पत्नी संध्या जी जोकि हमारे दिल्ली क्राइम के मैंबर हैं।
नेतृत्व में बलबीर बस्ती गली नो,8 में प्रभु यीशु मसीह का पवित्र जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में शहर के अन्य  लोगों को  को क्रिसमस की शुभकामनाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य उपदेशक पास्टर प्रदीप कुमार और उनकी पत्नी पास्टर संध्या  जी ने कहा

ईसा मसीह के जन्म के बारे में बताया गया है कि ईश्वर ने अपने पुत्र को संसार की मुक्ति, पापों की क्षमा और स्वर्ग के राज्य का आशीर्वाद दिया ताकि मनुष्य नरक की भयानक आग से बच सके। कार्यक्रम में प्रभु का गुणगान किया। इस दौरान मंच पर मसीहों ने बखूबी निभाई। अंत में सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की।
दिल्ली क्राइम प्रेस 
प्रदीप कुमार : फरीदकोट पंजाब