शामली के अजंता चौक पर अवैध बस स्टैंड बना जाम का कारण, प्रशासन मौन
शामली: शहर के मुख्य चौराहों में शामिल अजंता चौक पर इन दिनों अवैध बस स्टैंड तेज़ी से हो रहा है। बिना किसी अनुमति के खड़ी की जा रही प्राइवेट और रोडवेज बसें न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित कर रही हैं, बल्कि आमजन को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की आंखों के सामने हो रही यह अवैध गतिविधि पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, चौक से गुजरने वाले स्कूली बच्चे, बुज़ुर्ग व ऑफिस जाने वाले लोग रोजाना परेशान होते हैं। बस चालक मनमानी करते हुए सड़क के बीचोंबीच वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग जाता है। ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती न के बराबर है, जिससे स्थिति और बिगड़ती जा रही है। नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध बस स्टैंड को तुरंत हटाया जाए और जाम की समस्या से निजात दिलाई जाए। साथ ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सके।
संवाददाता निखिल सैनी, सहयोगी अमन कौशिक