अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एस.एस.पी. ने गुड वर्क करने वाली टीम को 20 हजार रुपए से किया सम्मानित।
मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण करने वाली फैक्ट्री जब्त करते हुए इन अवैध हथियारों को बनने व बेचने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी जिसके बाद ग्राम बरवाला जाने वाले रास्ते पर एक घर में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य करते दो लोगों को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर तथा भागने का मौका दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये है। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर का आसिफ पुत्र अदालत जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है व ग्राम बरवाला थाना क्षेत्र शाहपुर का मदनपाल पुत्र बारू सिंह जिसकी उम्र करीब 52 वर्ष है, शामिल है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पहले भी वर्ष 2024-25 में मुकदमे दर्ज हैं। फैक्टरी का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शाहपुर मोहित चौधरी, एस.आई. विकास चौधरी, प्रवीन कुमार शर्मा, मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा, कांस्टेबल शिवम, कर्मवीर सिंह, अरूण कुमार, इकराम अली, मोहित कुमार, दीपक कुमार, रवेन्द्र सिंह व अनुपम का सराहनीय सहयोग रहा जिनको एस.एस.पी. संजय कुमार वर्मा ने 20 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया है।
रिपोर्टर: निखिल सैनी, दिल्ली_क्राईम_प्रेस_मुजफ्फरनगर