दिल्ली क्राइम का बढ़ता कारवां, प्रतापगढ़
आज प्रतापगढ़ जिले के देल्हुपुर थाना प्रभारी राधे बाबू से पत्रकार सूरज सोनी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सूरज सोनी ने उन्हें दिल्ली क्राइम प्रेस के पेपर के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली क्राइम प्रेस एक निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहित की पत्रकारिता को समर्पित राष्ट्रीय समाचार पत्र है, जिसका उद्देश्य समाज में व्याप्त अपराधों को उजागर कर न्याय व्यवस्था को मजबूत करना है। पत्रकार सूरज सोनी ने देल्हुपुर थाना प्रभारी को दिल्ली क्राइम प्रेस की प्रतिलिपि भी भेंट की और प्रेस की कार्यप्रणाली, उद्देश्य एवं नियमों से अवगत कराया। थाना प्रभारी राधे बाबू ने इस पहल की सराहना की और कहा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है, जो जनहित के मुद्दों को सामने लाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस और मीडिया का तालमेल समाज में न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मददगार होता है। यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने समाज हित में मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।