INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

उ.प्र कुशीनगर में सरकारी बाड़े में रखे जानवरों की ली जानकारी

उ.प्र कुशीनगर में सरकारी बाड़े में रखे जानवरों की ली जानकारी

उ.प्र कुशीनगर मे सरकार द्वारा पशुओं के रख रखाव के लिए बाड़े, खाने, दवा का प्रबंध है उसी से संबंधित जानकारी लेने दिल्ली क्राइम प्रेस की टीम पहुची,उ.प्र कुशीनगर पड़रौना में बाड़े में ढेरों सारी पशुओं को को रखा गया है, जिसकी देख रेख सरकारी अधिकारियों द्वारा किया जाता है जिसका सारा खर्च यू पी सरकार द्वारा मदद दी जाती है। दिल्ली क्राइम प्रेस के टीम के प्रेस रिपोर्टर राज हुसैन और मेंबर ए एन मिश्रा ने वहां के    डिप्टी सी डी ओ  विद्या राम वर्मा के द्वारा जानकारी ली कि किस प्रकार से पशुओं को भोजन, पानी, दवा,रख रखाव किया जा रहा है।