INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

कस्बा शाहपुर में शहीद हरनाम सिंह सैनी जी के बलिदान को किया गया याद।

कस्बा शाहपुर में शहीद हरनाम सिंह सैनी जी के बलिदान को किया गया याद

 

मुजफ्फरनगर। कस्बा शाहपुर में अमन सैनी के आवास पर शहीद हरनाम सिंह सैनी जी को उनके शहीद दिवस पर याद किया गया। जिसमें सैनी महापंचायत हरियाणा से मुख्य अतिथि संदीप सूजमा प्रदेश उपाध्यक्ष जी, शूरसैनी क्षत्रिय महासभा द्वारा सैनी समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अमन सैनी, पिंटू सैनी, सुनील, निर्भय सैनी, अभिषेक सैनी, गजबी सैनी, मोहित सैनी, शिवम सैनी, निशांत सैनी, हर्षजीत सैनी प्रधान, भूरा सैनी, विक्की सैनी, दीपेन सैनी, वंश सैनी, अंशुल सैनी, मोहित सैनी व अलग अलग प्रदेशों से आये सभी सैनी समाज के युवा शामिल रहे। सैनी समाज की युवाओं ने संकल्प लिया है अपनी परंपरा  और इतिहास नहीं भूलेंगे।

पत्रकार निखिल सैनी