INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दिल्ली क्राइम प्रैस का शोर - चंहु ओर

दिल्ली क्राइम प्रैस का शोर - चंहु ओर

आज संघर्ष है, कल पहचान होगी,
आज चुप्पी है, कल आवाज़ होगी।
बस चलते रहो पूरे विश्वास से,
मंज़िल एक दिन तुम्हारे पास होगी।

 

पूरे सप्ताह में केवल एक दिन ही ऐसा होता है, जिसका परिवार के सभी छोटे-बड़े बहुत बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं और वह होता है, रविवार। परंतु जो लोग रविवार को भी सप्ताह के अन्य दिनों के समान, अपने काम में जुटे रहते हैं और अपनी मंजिल की ओर अग्रसर रहते हैं तो कोई कारण नहीं कि मंजिल उन से अधिक समय तक दूर रह पाए।
उपरोक्त कथन को सत्य सिद्ध करने हेतु दिल्ली क्राइम प्रैस के मुख्य स्तंभ राजकुमार कश्यप तथा गुरूग्राम के सक्रिय लीडर अशोक कुमार, पत्रकार पप्पू कुमार, शंभू प्रसाद और कैलाश तंती 21 दिसम्बर 2025 अर्थात् रविवार के दिन लगातार दो स्थानों पर, दिल्ली क्राइम प्रैस के प्रचार-प्रसार हेतु गये।
पहली मीटिंग में, दिल्ली क्राइम प्रैस की टीम ने, पंचगांव गुरूग्राम के मनोज कुमार के साथ की, जिस में मनोज कुमार ने, बहुत से लोगों को मीटिंग में आमंत्रित किया हुआ था। इस मीटिंग में मनोज कुमार के अलावा कृष्णा देवी, मीना, रोहन, ध्रुव यादव, मनोज जी के बड़े भाई राकेश, रीना, यशिका के अलावा सरपंच नरेंदर, अनिल, प्रदीप, पवन ,प्रधान  जयपाल सिंह, महेन्दर सिंह तथा ग्राम प्रधान मोहित भी उपस्थित थे।
मीटिंग को आरंभ करने से पूर्व मनोज कुमार ने उपस्थित सभी लोगों का परिचय दिल्ली क्राइम प्रैस टीम से करवाया तथा दिल्ली क्राइम प्रैस का, उनके गाॅंव में आने पर धन्यवाद दिया। ज्ञात रहे कि मनोज कुमार ने मीडिया एसोसिएट के एड पैकेज पर दिल्ली क्राइम प्रैस को न केवल स्वयं ज्वाइन किया है बल्कि अपने साथ अपनी पत्नी मीना को भी मीडिया एसोसिएट ही बनवाया है। इसलिए दिल्ली क्राइम प्रैस टीम इनके क्षेत्र में, इनका मान-सम्मान बढ़वाने हेतु, इनके गाॅंव में गयी थी।
राजकुमार कश्यप ने अपने चिरपरिचित अंदाज में, उपस्थित सभी लोगों को, दिल्ली क्राइम प्रैस के विषय में मुख्य जानकारी देने के साथ, इसके मुख्य उद्देश्य व इसके सभी प्लान्स की जानकारी तथा मीडिया के लाभों से परिचित करवाया, जिसे उपस्थित समुदाय ने न केवल उत्साहपूर्वक सुना बल्कि अपनी शंकाओं का उचित समाधान भी प्राप्त किया। अशोक कुमार ने अपने विषय में संक्षिप्त परिचय देने के साथ मनोज कुमार को आश्वस्त किया कि दिल्ली क्राइम प्रैस व उनका स्वयं का निरंतर सहयोग, मनोज कुमार तथा उनकी आगे बनने वाली टीम को सदैव बना रहेगा।
दिल्ली क्राइम प्रैस टीम ने मनोज कुमार व उनकी पत्नी मीना को, अपना प्रमोशन करने के लिए, अलग-अलग एक-एक बैनर तथा एक-एक मग दे कर विशेष रूप से सम्मानित किया।
इस मीटिंग की समाप्ति के साथ टीम, मनोज कुमार द्वारा सोहना में, मीडिया एसोसिएट के तौर पर ज्वाइन करवाए गये, बनवारी लाल के घर गयी। जहां पर बनवारी लाल, उनकी पत्नी तथा एक मित्र अमरजीत, प्रतीक्षारत मिले।
सोहना में भी राजकुमार कश्यप ने, इन तीनों को, दिल्ली क्राइम प्रैस व इसकी कार्यप्रणाली के अलावा मीडिया पावर के माध्यम से जन हित व जन लाभ के कार्य करते हुए, 'पाठक प्रोत्साहन योजना' के अंतर्गत ईमानदारी की अतिरिक्त आमदनी से भी परिचित करवाया तो अशोक कुमार ने दिल्ली क्राइम प्रैस के कार्ड की उपयोगिता तथा इसके माध्यम से शोषित हुए जाने से बचने आदि के लाभों के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी।
यहां भी दिल्ली क्राइम प्रैस टीम ने, बनवारी लाल को स्पेशल बैनर तथा मग दे कर, विशेष रूप से सम्मानित किया तथा ग्रुप फोटो के साथ मीटिंग का समापन करते हुए गुरूग्राम वापिस लौट आये।

दिनेश शर्मा/दिल्ली क्राइम प्रैस