INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एस.एस.पी. का पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एस.एस.पी. का पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत

मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ  के पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 21 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार का स्वागत किया गया। इस दौरान पुष्प गुच्छ भेंट कर व माला पहनाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया गया तथा जनपद से संबंधित कुछ अहम बातों पर चर्चा की गयी। बार संघ मुजफ्फरनगर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  संजय कुमार को जिले में शांति, आपसी भाईचारा व सद्भाव बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिला बार संघ के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अनुभवि अधिकारी है, जिन्होने हमेशा पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा के भाव से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया है हमें पूरा विश्वास है कि वह शहर को अपराध मुक्त बनाएंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला बार संघ को विश्वास दिलाया कि अधिवक्ताओं से अच्छी तरह तालमेल बनाते हुए कार्य करेंगे ताकि कानून व्यवस्था को पूरी तरह से कायम रखा जा सके।

संवाददाता - निखिल सैनी