INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

हरियाणा से आए हुए कलम के सिपाहीयो का हुआ शिव चौक पर स्वागत

हरियाणा से आए हुए कलम के सिपाहीयो का हुआ शिव चौक पर स्वागत

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में आज शिव चौक हृदय स्थल पर हरियाणा के जींद से आए हुए देसी पत्रकार धरमू प्रदेश अध्यक्ष भारतीय पत्रकार प्रेस संघ वह संपादक संसार क्रांति राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र से धरमू ,अमित कौशिक,साहील ने मीडिया के सामने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां के सभी मीडिया कर्मी पत्रकार बंधुओ को एक साथ मिलकर अपनी ताकत और अपने माइक और अपने कलम को देखते हुए ईमानदारी और लगन से कार्य करना चाहिए कहा पत्रकार की कोई जाति बिरादरी नहीं होती पत्रकार,पत्रकार होता है शासन और प्रशासन से यह मांग कि जितने भी पत्रकार साथी या मीडिया कर्मी है उनकी रक्षा और सुरक्षा के उच्च व्यवस्था की जाए जिसमें मुख्य रूप से दैनिक संस्कार उजाला के ब्यूरो चीफ पंडित सतीश कौशिक,दिल्ली क्राइम नेशनल हिंदी न्यूज़ पेपर से पत्रकार सत्येंद्र सैनी,भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा से जर्नलिस्ट निखिल सैनी ने मालाये पहनकर सम्मानित किया