INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अश्लील वीडियो बनाकर पैसे वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 03 पुरुष व 02 महिला गिरफ्तार

अश्लील वीडियो बनाकर पैसे वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 03 पुरुष व 02 महिला गिरफ्तार

• लोगो को डरने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी आईं डी कार्ड रखते थे आरोपी। 

• नाबालिक लड़की से करा रहे थे देह व्यापार।

 

मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली क्षेत्र में देह व्यापार में शामिल कुछ महिला व पुरुषों द्वारा दिनांक 02 फरवरी को प्लाटिंग कर रहे एक व्यक्ति को हनीट्रेप में फसाकर लाखों रुपए की वसूली की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी सूचना खतौली थाने में हुई तो तुरंत सीओ श्री राम आशीष यादव एवं थाना प्रभारी खतौली बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व टीम गठित की गई। जिसके द्वारा आज अश्लील वीडियो बनाकर या हनीट्रेप कर पैसे वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 03 पुरुषों व 02 महिलाओं को गंग नहर पटरी वर्फखाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले के सबंध में खुलासा करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इन लोगों में हसीना नाम की महिला मुख्य है जो पहले भी देह व्यापार व अन्य मुकदमों में शामिल है, वह अमीर लोगों को बुलाकर नाबालिक लड़की के साथ अश्लील वीडियो हिडन कैमरा के माध्यम से बना लिया करती थी जिसके बाद अपने अन्य साथियों के माध्यम से बलात्कार के झूठे केस में फसाकर उस व्यक्ति को धमकी दिलवाने का काम कर मोटा पैसा वसूला करती थी। इतना ही नहीं इस इस अवैध कार्य को अंजाम देने के लिए आरोपियों द्वारा फर्जी यूपी पुलिस आई डी कार्ड का भी आरोपी प्रयोग करते थे और अपने आप को एस ओ जी मेरठ की टीम भी बताते थे। आगे एस पी सिटी ने बताया कि प्लाटिंग कर रहे व्यक्ति से इन्होंने 27 लाख रूपये में फेसला किया जिसमें से 07 लाख रूपये नकद ले लिये। गिरफ्त में आए शातिरों में शेखपुरी रुडकी जनपद हरिद्वार निवासी मसूद अहमद उर्फ शब्बू पुत्र महमूद हसन, सारिक पुत्र अब्दुल खालिक, मौहल्ला जैननगर कस्बा व थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर निवासी हसीना पत्नी नूर मौहम्मद, आसमा पुत्री नूर मौहम्मद व पश्चिमी अम्बर तालाब थाना गंगनहर हरिद्वार निवासी मुस्तकीम अहमद पुत्र रहीमुद्दीन शामिल है। जिनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, तीन फर्जी पुलिस परिचय पत्र, दो लाख दस हजार रुपये, तीन कार क्रेटा, स्विफ्ट, इग्निस व हिडन कैमरा बरामद करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। घटना के खुलासे में थाना खतौली पर तैनात इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिहं सब इंस्पेक्टर विक्रान्त कुमार, सूर्य प्रताप सिहं व हर्षित शर्मा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।