INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

थाना जानसठ पुलिस ने दबोचा 15 हजार का इनामी बदमाश, कब्जे से TVS अपाचे व अवैध हथियार बरामद

थाना जानसठ पुलिस ने दबोचा 15 हजार का इनामी बदमाश, कब्जे से TVS अपाचे व अवैध हथियार बरामद

मुजफ्फरनगर। जानसठ पुलिस द्वारा 26 जुलाई को मुजफ्फरनगर-मीरापुर मार्ग पर खतौली तिराहा के पास चेकिंग के दौरान ग्राम भलेड़ी की तरफ से मेन हाईवे की तरफ जाने वाले रास्ते पर 01 मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका तथा पुलिस टीम के चकमा देकर मोटरसाइकिल को तीव्र गति से भगाने लगा। बदमाश होने का शक होने पर थाना जानसठ पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।बदमाश द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल – बाल बची। कुछ दूरी पर जाकर उक्त बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी जिस पर वह बदमाश मोटरसाइकिल को छोड़कर पुलिस टी मपर फायर करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। थाना जानसठ पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश लाल सिंह पुत्र फक्कर सिंह (दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है) घायल हो गया। इस प्रकार पुलिस द्वारा बदमाश के कब्जे से टीवीएस अपाची और अवैध हथियार बरामद किए गए।


रिपोर्टर: निखिल सैनी, दिल्ली क्राइम प्रेस