इगलास। परंपरागत मेला बसंत पंचमी के अवसर पर स्थानीय रामलीला मैदान में आदर्श पत्रकार सेवा समिति के तत्वावधान में मंडलीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद भर के पत्रकारों ने भाग लिया। ग्रामीण पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सुखवीर शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है वरिष्ठ समाजसेवी हरीश कुमार शर्मा ने कहा कि पत्रकार जनता की आवाज उठाते हैं तब जाकर शासन और प्रशासन जनता की समस्याओं का संज्ञान लेकर उनका समाधान करते हैं। उन्होंने पत्रकारों की एकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि पंकज साईं ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होते हैं उनकी समस्याओं का सरकार को निदान करना चाहिए। उन्होंने एक पत्रकार की बाइक जल जाने पर उसे ठीक कराने को 10 हजार रुपए देने तथा जिले के 11 बुजुग पत्रकारों को प्रति माह 1-1 हजार रुपए देने की घोषणा की। निधि न्यूज के प्रधान संपादक प्रवीर सक्सेना ने पत्रकारों के उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला। अन्य तमाम पत्रकारों ने भी उनके सामने आने वाली चुनौतियों को विस्तार से रखा। अंत में सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी हरीश शर्मा, हरिओम शरण गौड़ आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। संयोजक वीरेन्द्र माहौर, सह संयोजक राकेश शर्मा, राहुल तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रताप चौधरी, एवं लगभग सैकड़ो पत्रकार सम्मेलन में मौजूद रहे
रवीकरन सिंह /अलीगढ़