दोन वासियों का एक ही नारा काम नहीं तो वोट नहीं
पश्चिमी चंपारण में जिला रामनगर के दोन क्षेत्र में पूरे थारू समाज सहित सभी ग्राम वासी ने वोट देने का बहिष्कार करने का विचार बना रहा है। बिहार में MLA का चुनाव होने वाला है, जिसमें सभी दल के नेता गण दौड़ लगा रहे हैं। दोन वासियों का कहना है कि हमारे वहां बिजली,पानी, सड़क, पुल, शिक्षा , स्वास्थ, वनाधिकार,की समस्या जस का तस बना हुआ है, जब भी चुनाव आता है 100% का बादा हर बार करते और चुनाव के बाद सभी वादे भुला देते। ग्राम बेतहानि, पिपरा दोन, बेलातांडी , रुपवालिया, बनकटवा, शेरवा, शीतलबरी, सेमराहनी, चंपापुर , नरकटिया, भुवरहवा, ढ़ोकनी, चूल्हाइया बरवाडीह, गोबरहिया, नौरंगिया के सभी लोग एकत्रित होकर अपनी अपनी बात रखा दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर हरिंद्र शर्मा को सभी ग्राम वासी बुलाकर अपना समस्या सुनाया और प्रार्थना किया कि आप खबर के माध्यम से बिहार सरकार को हम सभी ग्राम वासी की समस्या को पहुंचाए। इसी सब को लेकर सभी ग्राम वासी चुनाव में वोट देने को बहिष्कार कर रहे हैं।