INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

शो पीस बना स्ट्रीट लाइट पिलर, नहीं लगा आज तक लाइट

शो पीस बना स्ट्रीट लाइट पिलर, नहीं लगा आज तक लाइट

मांधाता ब्लॉक के भगवतगंज बाजार में कई महीनों पहले स्ट्रीट लाइट के पिलर तो लगा दिए गए, लेकिन आज तक उन पर लाइट नहीं लग पाई है। यह कार्य पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा कराया गया था, जिससे क्षेत्र के लोगों को रात में रोशनी मिल सके और बाजार क्षेत्र सुरक्षित रह सके। लेकिन अफसोस की बात है कि महीनों बीत जाने के बावजूद पिलर सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं।

स्थानीय जनता का कहना है कि चुनाव के समय विकास के बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन बाद में कार्य अधूरा छोड़ दिया जाता है। रात होते ही पूरा बाजार अंधेरे में डूब जाता है, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और महिलाओं को काफी परेशानी होती है। कई बार लोग स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

लोगों की मांग है कि जितनी जल्दी हो सके इन पिलरों पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए, ताकि आमजन को राहत मिले और बाजार में रौनक लौटे। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है। जिम्मेदारों को अब नींद से जागना चाहिए।

पत्रकार सूरज सोनी दिल्ली क्राइम प्रेस प्रतापगढ़ ✍️